![](https://maharajganjtimes.com/uploads/1688661062.jpg)
पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, एसएसबी की कड़ी निगरानी के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे जिसको लेकर भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल से हर आने जाने वाले की एसएसबी जवानों के द्वारा सघन तलाशी की जा रही है जिसके बाद उन्हें नेपाल से भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है। साथ ही साथ डॉग स्क्वायड के द्वारा भी सामानों की जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे भी सीमा पर नजर बनाए रखा गया है। एसएसबी के इंस्पेक्टर जयंत घोष ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एसएसबी के जवान अलर्ट हैं साथ ही साथ जवानों द्वारा पेट्रोलिंग भी की जा रही है । पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगमन गोरखपुर में हो रहा है जिसको लेकर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। और जगह जगह एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम जांच कर रही है। सब पर नजर रखी जा रही है बॉर्डर से उस पार इस बार आने जाने वालों को चेकिंग की जा रही है। और पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची